दिनाँक 27 - 10 - 2022
।। ॐ हरये नमः ।।
जन्म-मृत्यु के बीच की अवधि या अन्तराल का जीबन क्षण-भुंगर व अनिश्चित ही है इसलिये सदा व्यस्त, मस्त, खुश और प्रसन्न रहकर जीवन के हर पल का आनन्द लें और दूसरों के कष्टों व दुःखों को सांझा करके प्रफुल्लित व आनन्दित भी रहिये ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें