दिनाँक 29 - 10 - 2022
।। ॐ नन्दीने नमः ।।
जो कुछ भी हम सोचे उसे पूरे आत्मविश्वास से तुरन्त करें परन्तु यह भी ध्यान रखें हमारे द्वारा सम्पन्न कार्य हमारे चेहरे पर मुस्कान व प्रसन्नता को विखेरे इसके साथ साथ ह्रदय में सन्तोष, शान्ति तथा आध्यात्मिक आनन्द को भी स्थापित करें। यही सफल जीवन की परिभाषा या दर्शन है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें