दिनाँक 05 - 10 - 2022
।। ॐ वृत्तावृत्तकराय नमः ।।
असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की जीत के पावन पर्व के अवसर पर आपको परिवार सहित हार्दिक शुभ व मंगल कामनाएं
जीवटता व धैर्य के आपसी सन्तुलन व समन्वय के कारण ही मनुष्य की प्रतिभा और व्यक्तित्व में गुणात्मक सुधार के संभावित अवसर के विकल्प प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सदैव उपस्थित रहते है जो इस सन्तुलन एक खूबसूरत पक्ष है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें