दिनाँक 13 - 11 - 2022
।। ॐ बीजाध्यक्षाय नमः ।।
निश्छल प्रसन्नता व खुशी का शानदार पक्ष है कि यह ह्रदय व मन की आन्तरिक गहराईयों की सकारात्मक, ऊर्जावान, शान्त और सन्तोषप्रद पहलू से सम्बंधित होने के साथ साथ ये बेशकीमती होती है परन्तु ये सर्वदा निःशुल्क ही प्राप्त होती है
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें