दिनाँक 03 - 11 - 2022
।। ॐ कालाय नमः ।।
यदि तुम किसी के दिमाग को समझना चाहते हो तो उसकी भाषा की बारीकियों को सहज होकर कुशलता से सुनो व समझो और यदि उसके ह्रदय को पढ़ना चाहता हो तो उसकी गतिविधियों व सक्रियताओं का आंकलन और मूल्यांकन दक्षता से करो।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें