दिनाँक 23 - 11 - 2022
।। ॐ वैदम्भाय नमः ।।
कोई भी लक्ष्य या ध्येय कभी भी सम्भव और असम्भव नहीं होता है बल्कि इनकी सफलता की सम्भावना पूर्णतया मनुष्य की व्यक्तिगत योग्यता पर ही निर्भर करती है इसलिये हताश या उत्साहित होने की बजाय अपने आप मे लगातार सुधार करते रहिये और क़दम दर कदम लक्ष्य की श्रंखलाओं को हासिल करते रहिये ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें