दिनाँक 05 - 11 - 2022
।। ॐ पितामहाय नमः ।।
व्यक्तियों के बीच सुदृढ सम्बन्ध एक ऐसा अदृश्य अनुबन्ध या प्रतिज्ञा पत्र होता है जिसमे वे एक दूसरे को समझने की प्रतिबद्धता का अक्षरशः पालन करते हैं फिर चाहे दोनों की शिक्षा, उम्र, धन, सम्पदा, अनुभव और योग्यता का स्तर का असमान क्यों ना हो ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें