दिनाँक 22 - 12 - 2022
।। ॐ कराय नमः ।।
मानसिक अशान्ति या अवसाद की स्थिति से बचने के लिये जिस समस्या का हल हमें समझ मे ना आयें उसे इस विश्वास के साथ वक़्त या ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए यकीनन परिणाम सदैव उपयुक्त, श्रेयस्कर व अच्छा ही होगा तथा प्राप्त परिणाम को ह्रदय से भी स्वीकारें।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें