दिनाँक 30 - 12 - 2022
।। ॐ नित्यं वर्चस्विने नमः ।।
ज़िन्दगी मे समस्याएं दो कारणों से हमेशा लगातार उत्पन्न होती रहती है। प्रथम जब हम अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाहन बिना सोच-विचार के निर्णय द्वारा पुरा करने की कोशिश करते है दुसरा जब हम काल्पनिक डर, भय व असफलता के कारण निर्णय ना लेकर अकर्मण्यता की स्थिति अपना लेते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें