दिनाँक 07 - 12 - 2022
।। ॐ शुद्धात्मने नमः ।।
यदि हम अपने मन-मष्तिस्क, ह्रदय और आन्तरिक लोक की शान्ति, सात्त्विकता व पवित्रता को बनाये रखने के लिये प्रत्येक पल सजग व प्रयासरत रहते है तो हमारा बाह्य लोक भी पूर्ण रूप से मधुर, सजीव और मन - मोहक बना रहता है
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें