दिनाँक 09 - 12 - 2022
।। ॐ मान्याय नमः ।।
वही व्यक्ति श्रेष्ट से श्रेष्ठ शिखर पर पहुँचने की अनवरत दिव्य-यात्रा का सफल पथिक बन सकता है जिसने अपने जीवन के हर पल को गतिशील, सजीव और नवीन बनाए रखने के लिए हर पल कुछ नया सीखने की पिपासा या चेष्टा को सदैव जीवित रखा हो ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें