दिनाँक 14 - 01 - 2023
।। ॐ सुवर्णाय नमः ।।
मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ।
हमारी लगातार असफलताएं हमें जीवन की दौड़ मे पीछे नहीं करती बल्कि इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी व उत्तरदायी हमारे काल्पनिक संशय, भय, डर व अकर्मण्यता का स्वभाव होता हैं जो हमारे उज्जवल भविष्य के स्वप्नों को साकार रूप लेने या जन्म लेने से पहले ही खत्म कर देते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें