दिनाँक 07 - 01 - 2023
।। ॐ भगिने नमः ।।
जीवन का हर पल व क्षण सहजता, स्फूर्ति व ऊर्जा के स्थायी एहसास के साथ गुजरना स्वतः ही आरम्भ हो जाता है जब हम दुसरों पर हँसने के बजाय उनके साथ हँसना व खुशी बाँटना शुरू कर देते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें