दिनाँक 08 - 01 - 2023
।। ॐ भागकराय नमः ।।
जीवन में जब हम दूसरों की सफलता को स्वीकार नहीं करते तब हम ईर्ष्या से ग्रसित हो जाते हैं जो हमें अवसाद के पथ पर ढकेल देती है और अगर जब हम दुसरों की सफलता को स्वीकार करते हैं तब इससे प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है जो हमें विकास, प्रगति और सफलता की नई नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में सहायता देती है
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें