दिनाँक 14 - 02 - 2023
।। ॐ महारोम्णे नमः ।।
हमारा गौरव, महिमा, यश, वैभव या गरिमा इस तथ्य पर निर्भर नही करती कि हम निरन्तर अभूतपूर्व उन्नति, प्रगति व विकास की नई ऊँचाईयों को हासिल कर रहे है बल्कि इस तथ्य पर निर्भर करती है कि कितनी जल्दी हम हार, विफल, अनुत्तीर्ण या असफल होने पर विकास के शिखर को प्राप्त करते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें