दिनाँक 16 - 02 - 2023
।। ॐ महाजटाय नमः ।।
प्रसन्न्ता व खुशी को पाने की जद्दोजहद व कशमकश मे अमीर व धनवान बनने की अन्तहीन दौड़ मे शामिल होकर हसीं ज़िन्दगी के खूबसूरत लम्हों को हम बरबाद ना करें क्योंकि खुशी निःशुल्क होती है जो हमारे पास उपलब्ध सम्पदा व साधनों के उपभोग से भी हम बेशुमार मात्रा मे प्राप्त कर सकते है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें