दिनाँक 01 - 03 - 2023
।। ॐ गण्डलिने नमः ।।
ज़िन्दगी से हताश व निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि ज़िन्दगी अनन्त सम्भावनाओं का नाम है । सिर्फ हमें आत्मविश्वास व धैर्य के साथ निरन्तर सही दिशा मे सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए । भविष्य मे, परिस्थितियाँ घीरे-घीरे अनुकूल हो जाती हैं ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें