दिनाँक 02 - 03 - 2023
।। ॐ मेरूधाम्ने नमः ।।
जब भी हम कुछ भी करने का निर्णय लें तो यह एहतियात सदैव रखें कि कार्य का परिणाम हमारी आत्म सन्तुष्टि , मानसिक शान्ति और चेहरे की प्रसन्नता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव ना डाले अर्थात हम कार्य की सफलता व असफलता को स्वीकारें और उसका स्वाभाविक आनन्द भी लें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें