दिनाँक 19 - 03 - 2023
।। ॐ कञचनच्छवये नमः ।।
सम्बन्ध एक ऐसा मौखिक दस्तावेज है जिसमे दोनों पक्षों की शिक्षा, उम्र, पद-प्रतिष्ठा, अनुभव, योग्यता व धन-सम्पदा के स्तर मे बहूत असमानताएं हो सकती है परन्तु एक दुसरे के प्रति विश्वास, त्याग, प्यार व समर्पण भाव का स्तर सदैव एक समान रहता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें