दिनाँक 20 - 03 - 2023
।। ॐ नाभये नमः ।।
जब अपनों से तिरस्कार और अपमान बार-बार मिले तो उनके द्वारा कहे गये शब्दों की गहनता, सूक्ष्मता व विस्तृता के विषय पर कोई सोच-विचार या विवाद करने से बेहतर है कि हम उनसे सदा के लिए सम्बन्ध-विच्छेद कर लें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें