दिनाँक 08 - 03 - 2023
।। ॐ गुह्याय नमः ।।
हर्ष, खुशी, प्यार, उमंगों व मस्ती के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाये।
जीवन को सफल, सौम्य, मजबूत, स्थायी व सरल बनाने वाले सम्बन्धो का आँकलन व मुल्यांकन धन, लाभ व उपयोग के प्रचलित मानको के आधार पर नही किया जाता है बल्कि उनके निःस्वार्थ सहयोग व त्याग को बेशकीमती सम्पत्ति के रूप मे स्वीकार किया जाता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें