दिनाँक 12 - 04 - 2023
।। ॐ लोकपालाय नमः ।।
यह दार्शनिक और व्यवाहारिक सत्यपरक तथ्य है कि अपनी आत्मा की आवाज के आधार पर लिए गए निर्णय ह्रदय की आवाज से ज्यादा व्यवाहारिक और बेहतर होते है तथा दिमाग से लिए निर्णयों की तुलना मे अधिक युक्तिसंगत, तर्कसंगत व विवेकपूर्ण भी होते है
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें