दिनाँक 03 - 04 - 2023
।। ॐ कालपूजिताय नमः ।।
मनुष्य विद्वता या योग्यता के सर्वोच्च के शिखर को स्वतः ही स्वयम प्राप्त कर लेता है जब वह यह समझ लेता है कि सब कुछ सीखना ही ज्ञान नहीं है बल्कि कुछ बातों को नजर अन्दाज करना भी विद्वता का अहम पक्ष है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें