दिनाँक 26 - 04 - 2023
।। ॐ सुनिश्चलाय नमः ।।
हमारा समाजिक योगदान बेहतर से बेहतर होने के साथ साथ हमारे व्यक्तित्व मे गुणात्मक सुधार तभी आरम्भ होना शुरू हो जाता है जब हम दुसरों को नुकसान पहुंचाने व घृणा करने की बजाय उनका सहयोग व उनसे प्यार करना आरम्भ कर देते है तथा अपने दैनिक क्रियायों मे नकारत्मक क्रियाकलापों के बजाय सकारात्मक सृजन की आदत को शामिल कर लेते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें