दिनाँक 27 - 04 - 2023
।। ॐ कपिलाय नमः ।।
जब हम यह सहजता से समझ लेते है कि वर्तमान पल भविष्य मे हमे दुबारा हासिल नही होगा तब हमारी ज़िन्दगी उपलब्ध पलों का सार्थक प्रयासों के द्वारा अर्थपूर्ण स्वरूप लेने लगती है तथा हम प्रत्येक पलों की सूक्ष्मता का आनंद भी आसानी से लेना आरम्भ कर देते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें