दिनाँक 28 - 04 - 2023
।। ॐ कपिशाय नमः ।।
यह अनुभव पर आधारित व्यवाहारिक सत्य तथ्य है कि मनुष्य को क्रोध आने पर अत्याधिक जोर से चिल्लाने के लिए ज्यादा ताकत की आवश्यकता नहीं पड़ती परन्तु क्रोध आने पर मनुष्य को शान्त या चुप रहने के लिए बहुत ताकत, शक्ति व ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें