दिनाँक 08 - 05 - 2023
।। ॐ सुविज्ञेयाय नमः ।।
यदि हमारे जीवन मे हमको रोकने-टोकने वाला कोई है तो यह हमारे सौभाग्य की बात होती है क्योंकि ये वो हितैषी इन्सान हैं जो हमारी चोंहूँमुखी सफलता का दिव्य स्वप्न देखते है और हमारे चरित्र को ईमानदारी, सौम्यता, कटिबद्धता, संवेदनशीलता आदि अनेक सद्गुणों से पुष्पित करने मे सदा चिन्तित व सहायक होते हैं ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें