दिनाँक 19 - 04 - 2023
।। ॐ आश्रमस्थाय नमः ।।
जीवन मे सुखद भविष्य की कल्पना को साकार करने के लिए कभी भी अवसर खत्म नही होते है । मनुष्य को सिर्फ विगत समय की कठिन व असहज परिस्थितियों को भूलकर अपनी विचारधारा और कार्य-प्रणाली मे आवश्यकतानुसार सुधार कर पूरे जनूँन के साथ प्रयास करने के उत्साह की जरूरत होती है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें