दिनाँक 05 - 04 - 2023
।। ॐ गणकराय नमः ।।
आपसी सद्भाव या मेलजोल हमे प्यार, वात्सल्य, करूणा, समर्पण, प्रेम व त्याग की महान विशिष्टता से अवगत करता है जबकि एकांतवास या एकाकीपन हमारे व्यक्तिगत अस्तित्व और हमारी ज़िन्दगी के बृहत व सूक्ष्म पहलू के वास्तविक पक्ष का हमारा स्वयम से परिचय करता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें