दिनाँक 12 - 05 - 2023
।। ॐ अनुकारिणे नमः ।।
वह पल हमारी जिन्दगी का खूबसूरत, यादगार और एतिहासिक नही होता है जब हम अपने विकास, उन्नति व प्रगति के सर्वोच्च शिखर पर होते है बल्कि वह पल सबसे बड़ा होता है जब कोई हमारे प्रथम कदम के लिए हमे प्रेरित करता है तथा हमारे उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाये देता है
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें