दिनाँक 06 - 05 - 2023
।। ॐ अदितये नमः ।।
भूतकाल की प्रतिकूल घटनाओ को दुखी ह्रदय से याद करके वर्तमान को खराब करने की बजाय हम यह समझे कि हमारा भूतकाल एक पाठशाला है जहाँ हम बहुत कुछ खोकर अपने वर्तमान और भविष्य को आकर्षक व मजबूत आधार देने के लिए आवश्यक अनुभव व सबक प्राप्त करते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें