दिनाँक 20 - 05 - 2023
।। ॐ व॔शाय नमः ।।
सफल जीवन के लिए यह आवश्यक है कि श्रेय मिले या ना मिले हम अपना सर्वश्रेष्ठ समाजिक योगदान देना कभी बन्द ना करे फिर चाहे इसमे पूर्ण सफलता की आशा कितनी भी कम हो । हमारा यह योगदान व्यक्तिगत लाभ के लिए किए गये किसी भी कार्य से ज्यादा हमको आत्म सन्तोष व आध्यात्मिक शान्ति देता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें