दिनाँक 23 - 05 - 2023
।। ॐ सर्वांगरूपाय नमः ।।
जीवन के हर पल का पूर्ण आनन्द निर्लिप्त भाव से लेने के लिए, सर्वप्रथम हम जीवन के दार्शनिक पहलू को समझ लें कि ज़िन्दगी का अस्तित्व क्षणभंगुर है तो फिर यह भी निश्चित है कि कोई भी समस्या, पीड़ा, दुःख या कष्ट भी जीवन मे स्थायी नहीं हो सकता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें