दिनाँक 05 - 06 - 2023
।। ॐ बहुधानिन्दिताय नमः ।।
यदि हमारे अच्छे योगदान करने पर भी कोई हमसे नाराज होता है तो यह उसका निजी विचार है । हमें ध्यान सिर्फ यह रखना है कि हमारे सकारात्मक विचार या कर्मों से कोई "नाराज" ना हो और न ही हम किसी की नाराजगी के लिये अपने अच्छे कर्म व सकारात्मक विचार को छोड़ें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें