दिनाँक 24 -05 - 2023
।। ॐ सर्वांगरूपाय नमः ।।
अपनी जीवन यात्रा मे अच्छे, सज्जन व निस्वार्थी व्यक्त्तियों को ढूंढना मुश्किल होता है और उनको छोड़ना तो बहुत कठिन होता है। अतः उनका सदा आदर करें व ध्यान रखें क्योकि जीवन के अन्तिम पल तक उनको भूल जाना भी नामुमकिन होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें