दिनाँक 06 - 12 - 2023
।। ॐ महाबलाय नमः ।।
अहित करने वाले के प्रति नफ़रत करने से हमारी मानसिक शान्ति सदा के लिए प्रभावित होती रहती है और यदि हम उसे क्षमा कर दें तो कुछ समय के अन्तराल के पश्चात हमे सात्विक खुशी व असीम मानसिक शान्ति के बोध को महसूस करना शुरू कर देते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें