दिनाँक 10 - 06 - 2023
।। ॐ अमरेशाय नमः ।।
हमे अपना मत व स्पष्टीकरण वहीं पर व्यक्त करना चाहिए जहाँ उसे सुनने और समझने वाला एक खुले दिमाग व पूर्वाग्रह से रहित व्यक्त्ति हो गर किसी ने हम को गलत मान लिया हैं तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नज़रों में गिराना हैं।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें