दिनाँक 26 - 06 - 2023
।। ॐ वैश्रवणाय नमः ।।
सफलता
हमारी मुस्कराहट हमारा पहचान पत्र है । हमारा व्यक्तित्व हमारा परिचय है। अपने विचार को हम कितनी कुशलता, दक्षता और चातुर्य से दुसरो के दिलो तक पहुंचाते है वो हमारी बुद्धिमता व व्यवाहारिक ज्ञान का परिचायक है । हमारा इन सभी पर नियंत्रण हमारी सफलता की सम्भावना को बढता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें