दिनाँक 27- 06 - 2023
।। ॐ धात्रे नमः ।।
घमण्ड
प्रभावशाली व्यक्त्ति सदा मेहनत से अर्जित धन-सम्पदा और सार्थक प्रयासो से प्राप्त सफलता के कारण उन्हे मिलने वाले समाजिक सम्मान पर अभिमान व घमण्ड करने की बजाय उस पर गर्व व सन्तोष करके सात्विक आनन्द उठाते है क्योंकि घमण्ड तो मनुष्य को केवल अधोगति की तरफ धकेलता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें