दिनाँक 06 - 07 - 2023
।। ॐ अर्यमने नमः ।।
सन्तोषी जीवन
किसी भी स्तर के परिवार, जाति, धर्म, स्थान या वर्ग मे व्यक्त्ति का जन्म होने से वह प्रसन्नचित्त व सन्तोषी नही होता है बल्कि सभी व्यक्तियो मे जन्म से इतनी योग्यता होती है कि वो सौम्य, सन्तोषी व खुशियों वाला जीवन सहजता से यापन कर सकते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें