दिनाँक 10 - 07 - 2023
।। ॐ विधात्रे नमः ।।
दिन
हमारे पास हजारों बीते हुए दिनों की यादगार स्मृतियां और भविष्य के हजारों दिनों के काल्पनिक दिव्य स्वप्नों की अनगिनत संख्या का संग्रह हो सकता है परन्तु हमारे पास वर्तमान का केवल एक ही दिन होता है जिसका हम कर्मनिष्ठ होकर भरपूर आनन्द ले सकते है इसलिए इसका समुचित उपयोग करें।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें