दिनाँक 12 - 07 - 2023
।। ॐ भूतभावनाय नमः ।।
लक्ष्य
यह पूर्णरूप से असत्य है कि अधिकतर लक्ष्य मनुष्य इसलिए हासिल नही कर पाते है क्योकि लक्ष्य असम्भव या मुश्किल है बल्कि यह इसलिए होता है कि मनुष्य अक्सर लक्ष्य को प्राथमिकता देने की बजाय अपने आप को अन्य कार्यो मे व्यस्त कर देते है या आवश्यक एकाग्रता के स्तर को बनाने रखने मेे वे चूक कर देते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें