दिनाँक 24 - 07 - 2023
।। ॐ पुण्यचञ्चवे नमः ।।
संघर्ष
संघर्ष किसी भी स्तर का हो वो लक्ष्य के विभिन्न पड़ाव पर हमारी योग्यता, साहस, धैर्य और कर्मठता की कड़ी परीक्षा अवश्य लेता है तथा हमे शारीरिक व मानसिक थकन भी देता है परन्तु यह भी सत्य है कि संघर्ष हमे बाहर से सुन्दर व अन्दर से मजबूत बनाता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें