दिनाँक 30 - 07 - 2023
।। ॐ सर्वाशयाय नमः ।।
इष्ट-देव और सहयोगी
जब हम अपनी छोटी या बड़ी खुशी और सुखद पलो का शुक्रिया हम अपने इष्ट - देव और सहयोगी को देने की आवश्यकता नही समझते है तब हमे उनसे अपने दुःख, पीड़ा, आँसू व कष्ट को दूर करने की प्रार्थना या अपेक्षा भी नही करनी चाहिए।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें