दिनाँक 15 - 08 - 2023
।। ॐ वृक्षाय नमः ।।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये। भारत माता की जय । वन्दे मातरम ।
जीवन
मृत्यु एक कठोर सच्चाई है । अतः सभी उपलब्ध वस्तु सदा के लिए हमारे नही है इसलिए जीवन की सभी परिस्थितियो को यथावत व वेशर्त स्वीकार करे और उनके साकारात्मक व अनुकूल पक्ष का उच्चतम आनन्द लें व मस्त रहे ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें