दिनाँक 19 - 08 - 2023
।। ॐ सारग्रीवाय नमः ।।
पराजय
मानव जीवन कोई प्रतियोगिता नही है अतः अपने जीवन के चक्र से पराजय की अवधारणा व पराजय शब्द को हटा दे क्योंकि हमारी हर पराजय हमे एक सीख व अनुभव देती है और हमारी हर जीत उस अनुभव व सीख का परिणाम, जश्न, हर्ष व अहम पल का हिस्सा होती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें