दिनाँक 31 - 08 - 2023
।। ॐ लोकहिताय नमः ।।
सुधार
जब कभी भी हम अपने ह्रदय की सोच व विचार को पूर्ण तन्मयता से सुनते है तथा अपनी आत्मा से स्पष्टता , सच्चाई व मौलिकता के साथ से बात करते है तब हमारी सोच, दृष्टिकोण, विचार और निर्णयक्षमता मे लगातार साकारात्मक सुधार होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें