दिनाँक 01 - 09 - 2023
।। ॐ तरवे नमः ।।
उम्र व ज़िन्दगी
मनुष्य की उम्र व ज़िन्दगी मे बहुत ही महीन व बारीक अन्तर है । दिनों की कुल संख्या का योग जिसे मनुष्य परिस्थिति के अधीन व,अनुसार गुजारता है उसे उम्र कहते है जबकि वो दिन जिसे अपने अनुसार गुजार कर आनन्द लेता है उसे जीवन या ज़िन्दगी कहते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें