दिनाँक 03 - 09 - 2023
।। ॐ नवचक्राङ्गाय नमः ।।
योग्य
जब हमारी सोच, विचार, चाल-चलन और व्यवहार लोगो को कुछ अतिरिक्त बनने, करने व सीखने के लिए प्रेरित व उत्साहित करने लगे तब हम आश्वस्त हो जाए कि अब हम समाज की अग्रिम पंक्ति का अहम हिस्सा बनने व नेतृत्व करने योग्य बन गए है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें