दिनाँक 11 - 09 - 2023
।। ॐ निलयाय नमः ।।
समाधान
दुसरो से समाधान की अपेक्षा रखने से अक्सर नयी नयी अन्य समस्याओ के उत्पन्न होने की सम्भावना बढ़ जाती है । अतः समस्याओं के व्यवाहारिक समाधान के लिए जरूरी है कि हम अपने आप से बात करे या आत्मचिंतन करे तो हमे समाधान भी अपने आप मे स्वतः मिल जाता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
आदर सहित
रजनीश पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें